अगर आप अपना खुद का मोबाइल App Banakar Paise Kaise Kamaye के बारे में इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाले कि आप App Banakar Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
वैसे आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है। स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर बढ़ने के कारण आजकल नए-नए ऐप मार्केट लांच हो रही है। जिसे हम डेली बेसिस पर इस्तेमाल करते है। इसलिए आज के समय में एप्स की डिमांड काफी बढ़ गई हैं।
मोबाइल एप्स बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत होती ह। लेकिन आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइटें है। जिसका इस्तेमाल करके आप बिना कोडिंग के एप्स बनाकर पैसे कमा सकते है।
मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाना ब्लॉग और यूट्यूब के तुलना में थोड़ा आसान है क्योंकि इसमें आपको कंटेंट लिखने की जरूरत नहीं होती है बस एक बार अपना अप्प बनाये और लाइफ टाइम तक अर्निंग करते रहे। App Banakar Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Table of Contents
मोबाइल ऐप्स क्या है? (What is App?)
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा कि एप्स क्या है? एप्स किसे कहते हैं? और इसका इस्तेमाल कैसे और कहाँ किया जाता है और App Banakar Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
मोबाइल अप्प्स को ही हम मोबाइल एप्लीकेशन कहते हैं यह मोबाइल का एक सॉफ्टवेयर होता है जो अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इन एप्प्स के जरिए हमारा काम आसान और फास्ट हो जाता है जैसे Amazon, Flipkart, TikTok अदि जैसे एप्स इन एप्स के वेबसाइट भी हैं लेकिन वेबसाइट पर जाकर उसे चलाना इतना आसान नहीं होता जितना एप्स में होता है।
इसी तरह इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप है जिसे एंड्रॉयड यूजर्स यूज़ करते हैं और आज के समय में आम आदमी भी ऐसी एप्स बना लेते है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
मोबाइल ऐप कैसे बनाये? (How to Make Mobile App)
हम पहले ही बता चुके हैं कि एप्प बनाना एक टेक्निकल काम है इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत होती ह। लेकिन अगर आप बिना कोडिंग के एप्स बनाना चाहते हैं।
इसके लिए इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल से आप बिना लोडिंग के एप्प बना सकते है। इतना कुछ जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर है।
जिसका इस्तेमा से हम बिना कोडिंग के मोबाइल एप्स बना सकते हैं तो चलिए बात करते हैं उन वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के बारे में जिसके द्वारा आप आसानी से मोबाइल एप्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
कुछ बेहतरीन वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के लिस्ट नीचे दिए गए हैं:
- Appypie.com
- Theappbuilder.com
- Quick App Ninja Gamemeker
- Gamesalad.com
- Appsgeyser.com
- Infinitemonkeys.mobi
- Thunkable.com
इन वेबसाइटों का इस्तेमाल करके आप मोबाइल एप्प्स बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं।
ऐप को प्लेस्टोर पर पब्लिश कैसे करे?
जब आप खुद का अपना ऐप बना लेते हैं तो उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए Play Store पर पब्लिश करना होता ह। क्योंकि प्लेस्टोर ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आपके यूजर्स की संख्या बढ़ सकती है।
Google Play Store पर ऐप्स पब्लिश करने के लिए आपको $25 यानि लगभग 2000 रुपए की फीस देनी होती है। उसके बाद आप जितनी चाहे उतनी मर्जी एप्स पब्लिश कर सकते हैं।

ऐप को प्लेस्टोर (Play Store) पर पब्लिश करने के इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Google Play Console पर रजिस्टर करें।
- उसके बाद Google Play Console के द्वारा डेवलपर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करे।
- डेवलपर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद अपने ऐप का नाम और डिस्क्रिप्शन डाले।
- ऐप का नाम और डिस्क्रिप्शन डालने के बाद Google Play Console के द्वारा ऐप को चेक करें कि कोई समस्या तो नहीं हैं।
- ऐप की सभी जानकारी और जांच के बाद Google Play Console खाते में जाएं और “पब्लिश बटन” पर क्लिक करें।
एप्प को पब्लिश करने के बाद गूगल प्ले स्टोर की टीम आपकी ऐप को चेक करेगी और अगर सब चीज सही रहा तो इसे प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर देग।
App Banakar Paise Kaise Kamaye?
अपनी खुद की मोबाइल App Banakar Paise Kaise Kamaye? इसके बारे में जानना चाहते हैं तो एप से पैसे कमाने के लिए Google Admob सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
मोबाइल एप्स बनाकर पैसे कमाने के कई और भी तरीके हैं:
- Google Admob
- Paid App बनाकर
- Sponsorship
- Affiliate Marketing
लेकिन इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको अपने एप्स की मार्केटिंग करनी होगी ताकि आपकी ऐप्स अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और इसका इस्तेमाल कर सक।
जितना ज्यादा आपकी एप्स पॉपुलर होगी उतना ही ज्यादा आपकी एप्स के यूजर होंगे और जितने ज्यादा यूज़र होंगे उतनी ज्यादा कमाई होग।
Google Admob से पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल एप्स बनाकर पैसे कमाने के Google Admob सबसे सरल और आसान तरीका ह। इसके जरिए इसके आप अपने एप्स पर एड्स लगाकर गूगल एडमॉब के द्वारा लाखों रुपया कमा सकते है।
लेकिन डिपेंड करता है कि आपका ऐप्स कितना पॉपुलर है और इससे कितने लोग यूज कर रहे है। आपका ऐप जितना पॉपुलर होगा गूगल एडमॉब के द्वारा उतना ही कमाई होग।
इसके लिए आपको गूगल एडमॉब से अपनी ऐप्स को अप्रूव करना होगा जब आपकी एप्स गूगल एडमॉब द्वारा अप्रूव हो जाती है तो आप अपने ऐप्स में एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है।
जब भी कोई यूजर आपकी एप्स को यूज करता है और उसमें दिखाए गए एड्स पर क्लिक करता ह। तो उसके आपको गूगल एडमॉब द्वारा पैसे दिए जाते है। इस तरह से आप गूगल एडमॉब से बहुत ही आसानी से लाखो रुपये कमाई कर सकते है।
अपने App को Paid App बनाकर पैसे कैसे कमाए?
यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है। तो आपको पता होगा कि आजकल Play Store पर बहुत से ऐसे एप्स है। जो पैड होते है इसको डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ भुगतान करना होता है।
तभी आप उस ऐप को डाउनलोड करके यूज कर पाते है। इसी तरह आप भी अपने एप्स को Paid App बनाकर पैसे कमा सकते है। लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपका एप्स का पॉपुलर होना बहुत ही जरूरी है।
ज्यादातर वही लोग Paid App को यूज करते हैं जिनको उस ऐप से फायदा होता ह। आपने ऐप को ऐसे ही Paid App नहीं बना सकते आपको अपनी ऐप को पहले फ्री में प्रोवाइड करना होग।
जब लोग इसके आदि हो जाएंगे और इसके बिना उसका काम नहीं चलेगा तब आप इस ऐप को Paid App में बदल सकते हैं तब लोग मजबूर होकर इस ऐप को खरीदकर यूज करेंगे और आप इस ऐप के जरिए बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Sponsorship से पैसे कैसे कमाए?
अगर एप्प सोच रहे है की App Banakar Paise Kaise Kamaye Sponsorship से तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Sponsorship एक्सेप्ट करके बिना किसी मेहनत के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
लेकिन स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपके द्वारा बनाए गए ऐप का पॉपुलर होना बहुत ही जरूरी ह। जब आपका एप्प पापुलर होगा तभी बहुत सारे कंपनियां आपके एप्प के बारे में जानेंगे और Sponsorship ऑफर करेंग।
Sponsorship के जरिए आपको कितना पैसा मिलेगा यह आपके एप्स पर डिपेंड करता है कि आपका ऐप्स कितना पॉपुलर है और इसे कितने लोग यूज़ करते है।
आप अपने एप्प के हिसाब से स्पॉन्सरशिप चार्ज कर सकते है की आप स्पॉन्सर के कितने पैसे लेंगे इसे आप दोनों मिलकर डील कर सकते है। इस तरह आप Sponsorship के जरिए पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing से App Banakar Paise Kaise Kamaye? एप्प बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा तरीका है।
Affiliate Marketing से आप लाखो रुपया तक कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने एप्प्स पर Affiliate Link लगाने होंग।
अपने एप्स पर Affiliate Link लगाने के लिए आपको किसी अच्छे कंपनी का Affiliate Program Join करके अप्रूवल लेना होगा उसके बाद ही उस कंपनी के प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर अपने एप्स पर एफिलिएट लिंक लगा सकते है।
जब कोई भी यूजर आपकी ऐप पर विजिट करता है और उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट तक पहुंचता है और उस प्रोडक्ट तक पहुंचने के बाद उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको इसके कमीशन मिलते है।
इस तरह Affiliate Marketing करके आप अपने एप्स के द्वारा महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं।
FAQ
Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye
मोबाइल ऐप बनाकर आप Google Admob, Sponsorship, Affiliate Marketing और Paid App बनाकर पैसे कमा सकते है।
फ्री में पैसे कमाने वाला कौन सा ऐप है?
फ्री में पैसे कमाने वाला CashBoss, Pocket Money, Task Mate और Skill Clash आदि बेस्ट ऐप्स है। जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते है।
प्ले स्टोर में ऐप जोड़ने में कितना खर्च आता है?
प्ले स्टोर में ऐप जोड़ने में $25 यानि लगभग 2000 रुपये लगते हैं।
क्या आप ऐप स्टोर पर फ्री में ऐप लगा सकते हैं?
नहीं, ऐप स्टोर पर ऐप पब्लिश करने के लिए आपको $99 पैड करने होंगे।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि App Banakar Paise Kaise Kamaye जाता है। ये आर्टिकल आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद् !
इसे जरूर पढ़े